
– बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर विधायक ने अग्र आंदोलन की दी चेतावनी
– सरायपाली शहर में भी लगातार बिजली कटौती के लिए विधायक ने जताई नाराजगी
सरायपाली : सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में लगातार बिजली संकट से त्रस्त किसानों और आम जनता की समस्याओं को लेकर आज विधायक चातुरी नंद ने सैकड़ों किसानों के साथ बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया।
क्षेत्र में दिनों-दिन बढ़ रही अघोषित कटौती, ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद समय पर बदलने में हो रही घोर लापरवाही, और कृषि पंपों को बिजली आपूर्ति बंद करने जैसी मनमानी के खिलाफ यह प्रदर्शन किसानों का आक्रोश बनकर फूटा।
विधायक ने बिजली विभाग के अफसरों और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा—
“किसानों की फसलें अंधेरे में सूख रही हैं, लेकिन सरकार और विभाग तमाशा देख रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन किसानों को न तो बिजली मिल रही है और न ही राहत। अघोषित कटौती और विभागीय भ्रष्टाचार ने किसानों को सड़क पर उतरने पर मजबूर कर दिया है।”
उन्होंने कहा कि यह घेराव केवल चेतावनी है—
“अगर 15 दिनों के भीतर सरायपाली क्षेत्र के किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति, खराब ट्रांसफॉर्मरों की तत्काल मरम्मत और कृषि पंप कनेक्शनों की दिक्कतें दूर नहीं की गईं, तो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन को बाध्य रहेगी।”
विधायक चातुरी नंद ने यह भी कहा कि सरायपाली शहर में भी बिजली की आंख मिचौली से नगरवासी त्रस्त है। बार बार बोलने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई। अगर जल्द सुधार नहीं किया जायेगा तो रणनीति तैयार कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
किसानों ने भी बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो फसल चौपट होने की जिम्मेदारी सरकार की होगी।
विदित हो कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद को आज किसानों ने सुबह जानकारी दी कि अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिसके विरोध में उनके द्वारा सब स्टेशन खैरमाल ऑफिस पहुंचे। किसानों की सूचना पर विधायक चातुरी नंद तत्काल मौके पर पहुंची और वहां जेई को अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद विधायक चातुरी नंद सरायपाली स्थित बिजली दफ्तर पहुंची।
बिजली दफ्तर घेराव करने वालों में प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, युवा कांग्रेस सरायपाली विधानसभा अध्यक्ष पंकज बीसी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल अग्रवाल, किसान अजय मांझी, अश्विनी मांझी, सुरेंद्र चौधरी, अनिल पटेल, केशव अग्रवाल, शरद यादव, जयंत यादव सहित सैकड़ों किसान मौके पर उपस्थित थे।
