
बलौदाबाजार। जिले में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और रविवार को एक भीषण हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाबाडीह गांव के पास हुई इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार हादसे में ढाबाडीह निवासी तेजेश्वर नेताम (23 वर्ष), पारागांव निवासी राजा ध्रुव (32 वर्ष) और बुजुर्ग महिला सोनारीन ध्रुव (70 वर्ष) की मौत हो गई। हादसे में घायल मासूमों में 4 साल का परसराम ध्रुव और डेढ़ साल की मानती ध्रुव शामिल हैं। परसराम के पैर की हड्डी टूट गई है, वहीं मानती के सिर और जीभ में चोट आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर कल्याण कुरुवंशी ने बताया कि हादसे में लाए गए पांच लोगों में तीन की मौत पहले ही हो चुकी थी, जबकि दोनों बच्चे खतरे से बाहर हैं।
तीसरे वाहन से टक्कर की आशंका
मृतक तेजेश्वर नेताम के भाई ने बताया कि कुछ घंटे पहले ही उनकी उससे फोन पर बात हुई थी और वह रायपुर से ढाबाडीह आ रहा था। वहीं, मृतकों के अन्य परिजनों ने घटना को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि दोनों गाड़ियां एक ही दिशा में जा रही थीं, ऐसे में सीधी टक्कर होना संदिग्ध है। अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः किसी तीसरे वाहन ने सामने से टक्कर मारी हो।
कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस वजह से दोनों बाइक सवार आपस में टकराए। हादसे के बाद ढाबाडीह और पारागांव गांव में मातम का माहौल है।
—
