सक्ती: ट्रैक्टर व ट्यूबवेल की बैटरी चोरी करने वाले 2 आरोपी और खरीददार गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

0
25

सक्ती। नगरदा पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चोरों और एक खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम राहुल सिदार, प्रेम दास महंत और खरीददार प्रेमशंकर गोंड़ बताए जा रहे हैं।

मामला पतेरापाली गांव का है। यहां पंचायत की तरफ से लगे ट्यूबवेल की बैटरी और गांव के तारा सिंह नेताम, संतोष दास मानिकपुरी, देव सिंह गोंड़ व संतोष पैकेरा के ट्रैक्टर की कुल 5 नग बैटरियां चोरी हो गई थीं। पीड़ितों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर राहुल सिदार और प्रेम दास महंत को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने बैटरियां चोरी करने की बात कबूल कर ली। उन्होंने बताया कि चोरी की बैटरियां गांव के प्रेमशंकर गोंड़ को 4 हजार रुपये में बेची गई थीं और उस रकम को आपस में बांट लिया था।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। साथ ही बैटरी की बिक्री से प्राप्त 500 रुपये नकद भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here