पत्नी से विवाद के बाद युवक 33 केवी ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, डेढ़ घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा – पुलिस और बिजली विभाग ने बचाई जान

0
58

राजिम। फिंगेश्वर में आज एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। दरअसल, घरेलू विवाद और शराब के नशे में धुत एक युवक 33 केवी के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए आसपास के लोग जमा हो गए और पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया। लोग यही डरते रहे कि कहीं युवक को करंट न लग जाए। गनीमत रही कि पुलिस और बिजली विभाग की तत्परता से युवक की जान बच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की पहचान शंभू देवार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद वह शराब के नशे में धुत होकर अचानक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और पूरा माहौल अफरातफरी में बदल गया।

सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सबसे पहले ट्रांसफार्मर की सप्लाई बंद करवाई गई ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। इसके बाद पुलिस और बिजली विभाग ने समझाइश और मशक्कत कर युवक को लगभग डेढ़ घंटे बाद सुरक्षित नीचे उतार लिया।

गनीमत रही कि समय रहते ट्रांसफार्मर की सप्लाई बंद कर दी गई, अन्यथा यह नशे का तमाशा किसी बड़े हादसे में बदल सकता था। बाद में पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय नशे की लत रही। लोगों का कहना है कि शराबखोरी और नशे की वजह से ही इस तरह की घटनाएं घटती हैं। अगर समय पर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की होती तो शंभू देवार की जान जा सकती थी। यह घटना क्षेत्र में नशे की बढ़ती समस्या को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here