केशकल में स्वतंत्रता दिवस पर कार में ऑस्ट्रेलिया का झंडा लगाकर घूमे युवक, SDOP ने लगाई फटकार

0
25

केशकल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां पूरे देशभर में तिरंगा झंडा शान से लहराया गया, वहीं केशकल में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। स्वतंत्रता दिवस के दिन कुछ युवक कार के बोनट पर ऑस्ट्रेलिया का झंडा लगाकर टाटामारी घूमने पहुंचे। मामला सामने आने पर मौके पर पहुंचे एसडीओपी अरुण नेताम ने युवकों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल कार से झंडे को उतरवाया।

एसडीओपी ने युवकों को समझाइश दी कि इस प्रकार की हरकत राष्ट्रीय सम्मान के विरुद्ध है और भविष्य में ऐसी गलती दोहराई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी के बाद युवकों ने अपनी गलती स्वीकार की और आगे ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन मौके पर तिरंगे की जगह विदेशी झंडा लगाकर घूमना गलत संदेश देता है। पुलिस की तत्परता से मामले को वहीं नियंत्रित कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here