
डॉ आशीष दास एवं अमर झा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण
सरायपाली—स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली एवं शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली द्वारा संयुक्त रूप से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए एकता का परिचय देते हुए राष्ट्रीय पर्व “स्वतन्त्रता दिवस समारोह” का आयोजन शाला प्रांगण में गरिमामई ढंग से किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दोनों विद्यालय के एसएमडीसी अध्यक्ष द्वय डॉ आशीष दास एवं अमर झा, सदस्य कमल पटेल,शिक्षाविद् महेन्द्र कश्यप,कृष्ण कुमार पाणीग्राही एवं मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली की टीम एवं आदर्श विद्यालय प्राचार्य जगदीश प्रसाद पटेल,सेजेस प्राचार्य मनोज पटेल एवं पालकों सहित स्टॉफ की उपस्थिति में देश के वीर शहीदों,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ ही देश को आजादी दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों का पुण्य स्मरण करते हुए आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वतन्त्रता पर्व मनाया गया।
ध्वजारोहण अध्यक्ष द्व्य डॉ आशीष दास एवं अमर झा द्वारा किया गया,अतिथियों के स्वागत -वंदन- अभिनंदन के बाद गीत,भाषण के माध्यम से आजादी के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला गया।विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु विविध विधाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली की उपस्थित टीम द्वारा दोनों स्कूल के प्राचार्य का सम्मान किया गया।
एनसीसी फर्स्ट ऑफिसर जोगीलाल पटेल (व्याख्याता) एवं एचडब्ल्यूबी स्काउट मास्टर यशवन्त कुमार चौधरी (प्र.प्र.पा.), मनोज चौधरी (प्र.प्र.पा.), प्र.पा.आशा शर्मा के संयुक्त मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड,रेडक्रास स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने यूनिफॉर्म सहित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।
एसएमडीसी अध्यक्ष डॉ आशीष दास ने सम्बोधित करते हुए बताया कि मां भारती की सेवा में हम सबकी भागीदारी से राष्ट्रीय एकता में मजबूती आएगा। स्वतंत्रता प्राप्ति के इतिहास को रेखांकित करते हुए देश को आजादी दिलाने में दिए गए योगदान को बताते हुए देशभक्ति,राष्ट्र सेवा हेतु उद्वेलित किया।
एसएमडीसी अध्यक्ष अमर झा ने आज़ादी की गौरव गाथा का बखान किया और इस हेतु दिए गए बलिदान को सविस्तार बताया गया।
एसएमडीसी सदस्य कमल पटेल ने तिरंगा ध्वज के तीनों रंगों की विस्तृत जानकारी दी और सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता द्वय नरेश पटेल एवं घनश्याम दीप द्वारा किया गया।
