गरियाबंद: बारिश से सिकासार बांध का जलस्तर बढ़ा, 2500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, तटवर्ती गांवों में अलर्ट जारी

0
27

गरियाबंद। लगातार हो रही बारिश से जिले के सिकासार बांध (Sikasar Dam) का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। वर्तमान में जलाशय का स्तर 193.97 मीटर क्यूबिक तक पहुंच गया है। इस मानसून सीजन में पहली बार जलाशय 97.51 प्रतिशत भराव तक भर चुका है।

जल स्तर बढ़ने के बाद बांध प्रबंधन ने 2500 क्यूसेक पानी छोड़ा है, ताकि जलाशय पर दबाव न बढ़े और पानी का प्रवाह नियंत्रित रहे। पानी छोड़े जाने के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

इस परिस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने तटवर्ती गांवों में मुनादी कर अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि वे लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here