बेमेतरा: कपड़े की दुकान में भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

0
48

बेमेतरा। जिला मुख्यालय के सदर रोड पर स्थित एक कपड़े की दुकान में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही दुकान से घना धुआं उठने लगा और लोग इधर-उधर भागने लगे।

जानकारी के अनुसार, सदर रोड स्थित ‘राजा रेडिमेड’ नामक कपड़े की दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं। गनीमत रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here