
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। खेत में पंप चालू करने के दौरान आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। करंट लगने से चाचा और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा पेंड्रा थाना क्षेत्र के लटकोनीखुर्द गांव में हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, खेत में पंप स्टार्ट करते समय करंट फैल गया, जिसकी चपेट में तीन लोग आ गए। चाचा और भतीजे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया है। अचानक हुई इस घटना से गांव में मातम छा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।
