
कवर्धा। जहां पूरे देश में आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक मारपीट की घटना सामने आई है। जिले के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान कुछ युवकों के बीच झड़प हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ओर मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था, वहीं दूसरी ओर कुछ युवक आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर मुक्के बरसाने लगे। इसी दौरान एक युवक ने अपनी बेल्ट तक निकाल ली और मारने की कोशिश करने लगा।
झगड़े के दौरान पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ लिया, जबकि अन्य मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि मारपीट में शामिल सभी युवक छात्र हैं। फिलहाल, युवकों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
बता दें कि कवर्धा जिला मुख्यालय के आचार्यपंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सांसद संतोष पाण्डेय ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
