
जशपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज जशपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बगीचा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद कर उनका कुशलक्षेम जाना और अस्पताल में उपलब्ध इलाज व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि वे गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करें, ताकि प्रदेश के हर नागरिक तक बेहतर इलाज और सुविधाएं पहुँच सकें। उन्होंने कहा कि “बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है”।
निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता और उपकरणों के रख-रखाव पर भी विशेष जोर देने को कहा। मंत्री के इस दौरे से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार देखने को मिलेगा।
