राजनांदगांव: NH-चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, कार के ट्रक से टकराने पर 6 युवकों की मौत, चालक गंभीर

0
95

राजनांदगांव। जिले के बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश से इंदौर की ओर से एक कार में सात युवक रायपुर की तरफ जा रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक ब्रेक लगाने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में मुड़ गया। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में घायल चालक को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचना देने का कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

घटना के बाद बागनदी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद चौराहे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चौराहा हादसों के लिए कुख्यात है और कई बार प्रशासन को यहां स्पीड कंट्रोल व चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here