
रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, स्वतंत्रता दिवस परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली।
समारोह में 34 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मार्चपास्ट में 792 पुलिस जवानों के साथ एनसीसी कैडेट भी शामिल हुए। अश्वरोही दल ने शानदार करतब दिखाए, जबकि स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल देशभक्ति से भर दिया।
अपने संबोधन में सीएम साय ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष को “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव” के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के पराक्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है।
सीएम ने कहा कि मार्च 2026 तक प्रदेश को माओवादी आतंक से मुक्त करने की दिशा में काम हो रहा है। नियद नेल्लानार योजना से अब तक 327 गांवों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई गई हैं। महतारी वंदन योजना के तहत 11,728 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। नवा रायपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से एजुकेशन सिटी का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने बताया कि सुशासन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके तहत सभी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की गई है और ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 441 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं।
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अपील करते हुए सीएम साय ने कहा कि —
हर नागरिक स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को देशभक्ति का कार्य माने
हर व्यवसाय गुणवत्ता और स्थिरता पर ध्यान दे
हर नवाचारी सबसे पहले भारत के हित में सोचें
किसान पर्यावरण अनुकूल और समावेशी कृषि अपनाएं
हर क्षेत्र में निर्भरता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ें
