0
25

कुम्हारी में ट्रक ड्राइवर का ट्रैफिक एएसआई पर हमला, सिर में गंभीर चोट – 8 टांके लगे

कुम्हारी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के लिए रूट क्लियर कराने के दौरान कुम्हारी में एक बड़ी घटना घटी। ट्रैफिक एएसआई सुशील पांडेय पर एक ट्रक ड्राइवर ने हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई।

जानकारी के अनुसार, यह मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। एएसआई सुशील पांडेय सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को हटवाने की कोशिश कर रहे थे। तभी नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। हमले में एएसआई के सिर पर गहरी चोट लगी, जिसके चलते उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने उनके सिर पर 8 टांके लगाए हैं और फिलहाल उनका इलाज जारी है। पुलिस ने हमलावर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here