
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के भरारी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंद पड़े खंडहरनुमा स्कूल में 13 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान चिन्मय सूर्यवंशी के रूप में हुई है, जो पिछले 15 दिनों से लापता था।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने खंडहर स्कूल में शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने घटना को हत्या बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि पुलिस ने खोजबीन में गंभीर लापरवाही बरती, जिसके कारण बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी।
फिलहाल पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
