
राजिम। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध उगाही के आरोप में एक कथित पत्रकार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने एक फ्लाईएश ब्रिक्स प्लांट संचालक से पत्रकार का धौंस दिखाकर ₹50,000 की मांग की थी।
कैसे हुआ मामला उजागर
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रदीप द्विवेदी है, जो महासमुंद जिले के मामा-भाँचा का निवासी है। आरोपी कथित तौर पर फिंगेश्वर इलाके के एक ब्रिक्स प्लांट पर पहुंचा और खुद को पत्रकार बताते हुए भारी रकम की मांग करने लगा। पीड़ित संचालक ने तुरंत इसकी शिकायत फिंगेश्वर पुलिस से की।
शिकायत के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी उन्हें देखते ही भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपी के अन्य आपराधिक कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले 13 अगस्त को रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक महिला से ₹2 लाख की अवैध वसूली की मांग का मामला सामने आया था। उस मामले में पुलिस ने ‘दबंग टुडे’ पोर्टल में कार्यरत कथित पत्रकार आकाश तिवारी (35) और उसके साथी अनुराग शर्मा (30) को गिरफ्तार किया था, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।
पुलिस की सख्ती
पुलिस का कहना है कि पत्रकारिता के नाम पर ब्लैकमेलिंग और उगाही के मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
