उप मुख्यमंत्री (गृह) श्री विजय शर्मा ने गृह विभाग की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की

0
29

नवा रायपुर। उप मुख्यमंत्री (गृह) श्री विजय शर्मा ने मंगलवार को मंत्रालय, नवा रायपुर में गृह विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई, विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती की स्थिति, नये विधेयकों एवं कानूनी प्रावधानों, निर्माण कार्यों की प्रगति, बजट व्यय और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तृत आकलन किया।

श्री शर्मा ने मादक पदार्थों की रोकथाम के प्रयासों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस और संबंधित एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। साथ ही, राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने पर भी बल दिया।

बैठक में विभागीय निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नये विधेयकों और कानूनी प्रावधानों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनहित में आवश्यक संशोधन और नये प्रावधान समय रहते लागू किए जाएं।

गृह विभाग के बजट और प्रशिक्षण संबंधी कार्यों पर चर्चा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल और विभागीय कर्मियों के कौशल विकास के लिए आधुनिक प्रशिक्षण पद्धतियों को अपनाया जाए, जिससे वे बदलते अपराध स्वरूप से निपटने में सक्षम हो सकें।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव (गृह) श्री मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम सहित गृह विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here