
सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही उजागर
एक ओर शासन जहां शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी इन दावों में पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। ताजा मामला महासमुंद जिले के सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां के अधिकारी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, अस्पताल के छत में शराब की बोतल मिलने से तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं, साथ ही अस्पताल परिसर के अंदर मेडिकल वेस्ट जगह जगह बिखरे पड़े है जिससे यहां हमेशा संक्रमण का खतरा बना हुआ है, जगह जगह गंदगी पसरा हुआ है, एक मरीज ने यह भी आरोप लगाया है कि खून चेक करने के लिए उनको 2 दिन तक जबरन हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया।

वहीं अस्पताल के छत में शराब की बोतल मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि जिस अस्पताल में मरीज अपने इलाज के लिए आता है अगर वहां शराबखोरी हो तो जाहिर सी बात है वहां का माहौल अशांत होगा ही, नशे के हालत में कोई भी अप्रिय घटना के घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है, हालांकि शराब का सेवन कौन कर रहा था इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कहीं न कहीं अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारियों की बड़ी चूक मानी जा रही है, वहीं पूरे मामले पर विकास खंड चिकित्सा अधिकारी कुणाल नायक द्वारा मामले की जांच करने की बात कही है साथ ही साफ सफाई को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया है।
