छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का त्रिवार्षिक आम चुनाव 24 अगस्त को, 25 को शपथ ग्रहण

0
200

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का बहुप्रतीक्षित त्रिवार्षिक आम चुनाव 24 अगस्त को आयोजित होगा। निर्वाचन अधिकारी रुपेश कुमार साहू ने कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि 25 अगस्त को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होगा।

निर्वाचन प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 13 अगस्त को किया जाएगा। दावा-आपत्ति 14 अगस्त को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक दर्ज कराई जा सकेगी। उसी दिन शाम 7 बजे अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। नामांकन प्रक्रिया 17 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच और प्रारंभिक सूची का प्रकाशन दोपहर 3 बजे किया जाएगा।

नाम वापसी की अंतिम समयसीमा 17 अगस्त को शाम 5 बजे तक रहेगी, जिसके बाद अंतिम सूची शाम 7 बजे जारी होगी। मतदान 24 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और मतगणना संभागवार मतदान केंद्रों पर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here