सरायपाली: शिक्षक पर अश्लील हरकत का आरोप मे एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार शिक्षा विभाग भी कार्यवाही की तैयारी

0
175

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम लिमगांव में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के लेक्चरर संदीप साहू पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

आरोप है कि शिक्षक कक्षा के दौरान दरवाजे और खिड़कियां बंद कर छात्राओं के साथ गलत हरकत करते थे, अनुचित नजर रखते थे और पढ़ाई के समय अशोभनीय व्यवहार करते थे। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, घटना का विरोध करने पर आरोपी छात्राओं को धमकी देता था कि वह उनका चरित्र प्रमाण पत्र खराब कर देगा, जिससे वे आगे किसी भी विद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाएंगी।

बता दे की कल पीड़ित छात्राओं के पालक और ग्रामीण बड़ी संख्या में सरायपाली थाना पहुंचे थे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपी की पत्नी सुबह से ही लिमगांव में मौजूद थीं और पालकों से मामले को “अंतिम बार माफ” करने के लिए समझौता करने की कोशिश कर रही थीं।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी संदीप साहू फिलहाल फरार है। शिक्षा विभाग के सरायपाली ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश मांझी ने  बताया कि थाना में प्रकरण दर्ज हो चुका है और विभागीय कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच के साथ-साथ शिक्षा विभाग भी सख्त कार्रवाई करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here