अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री ने एचआईवी जागरूकता अभियान की शुरुआत की

0
73

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रविवार को राज्य में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान का शुभारंभ किया। अपने निवास कार्यालय से उन्होंने दो एचआईवी जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह अभियान राज्य के 19 ऐसे जिलों में चलाया जाएगा, जहां एचआईवी के प्रति जागरूकता का स्तर कम है। प्रत्येक जिले में दो-दो जागरूकता वाहन भेजे जाएंगे, जो हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में जाकर छात्रों को एचआईवी से संबंधित जानकारी देंगे। इसके अलावा, कला जत्था दलों के माध्यम से भी युवाओं और आम जनता को जागरूक किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि निजी और शासकीय कॉलेजों में भी यह अभियान चलाया जाएगा। 2 अक्टूबर को राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव न करने की शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान 5 हजार ग्राम पंचायतों में काउंसिलिंग और संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, साथ ही 70 इंटीग्रेटेड हेल्थ कैम्प के जरिए जरूरी जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि राज्य में एचआईवी संक्रमितों के इलाज के लिए 8 एआरटी केंद्र और 15 लिंक एआरटी केंद्र खोले गए हैं, जहां वर्तमान में लगभग 20 हजार मरीजों को निःशुल्क एआरटी दवाएं दी जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here