
सरगुजा। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने सरगुजा रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पुलिस तंत्र को और अधिक प्रभावी एवं संवेदनशील बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव (गृह) मनोज पिंगुवा, आईजी नारकोटिक्स अजय यादव, आईजी सरगुजा दीपक झा सहित रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्र में अपराध की स्थिति, नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण, महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध, साइबर क्राइम और मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की गई।
श्री शर्मा ने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने थानों के कामकाज की नियमित निगरानी, संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने और जनता के साथ भरोसेमंद संबंध बनाने पर जोर दिया।
