धमतरी ट्रिपल मर्डर पर पीसीसी चीफ का सरकार पर हमला, कहा- छत्तीसगढ़ में जंगल राज

0
64

रायपुर। धमतरी में हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बीते 1-2 दिनों में प्रदेश में हुई घटनाओं से जनता डरी और सहमी हुई है। बीती रात धमतरी में राजधानी रायपुर के 3 लोगों की हत्या कर दी गई। इसके अलावा रायपुर में एक व्यापारी से 15 लाख की उठाईगिरी और पिज्जा डिलीवरी बॉय की हत्या जैसी घटनाएं भी सामने आईं। बैज ने सवाल उठाया, “आखिर सरकार कहां है? लॉ एंड ऑर्डर किधर है? छत्तीसगढ़ की जनता भगवान भरोसे है। यहां सुशासन नहीं, जंगल राज चल रहा है।”

वोट चोरी मामले में भी उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति का नाम चार-चार बूथों में दर्ज है, फर्जी वोटर कार्ड बनाकर वोट चोरी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक घर में 80 वोटर पाए गए। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया गया है, और अब राहुल गांधी ने भी इसे उजागर किया है। उन्होंने चुनाव आयोग से जवाब मांगा, लेकिन आरोप लगाया कि जवाब बीजेपी दे रही है, जैसे वह चुनाव आयोग की प्रवक्ता हो।

तिरंगा अभियान को लेकर भी बैज ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “घर-घर तिरंगा” अभियान बीजेपी का नया राजनीतिक प्रोपेगेंडा है। आरएसएस, जिसने 52 साल तक अपने कार्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया, अब बीजेपी इसके प्रायश्चित के लिए नए-नए तरीके अपना रही है। मस्जिदों में तिरंगा फहराने के आदेश को भी उन्होंने राजनीति से प्रेरित कदम बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here