धमतरी में मामूली विवाद पर रायपुर के तीन युवकों की हत्या, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
134

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मामूली विवाद के चलते रायपुर के तीन युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना धमतरी के मथुराडीह मोड़ के पास हुई, जिसमें 8 से 10 हमलावर शामिल थे। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, 11 अगस्त की रात रायपुर के पांच युवक कार से धमतरी पहुंचे थे। उन्होंने नगरी-सिहावा रोड स्थित अन्नपूर्णा ढाबा में खाना खाया और रात करीब 11 बजे वापस लौटने लगे। इसी दौरान मामूली बात पर आरोपियों से कहासुनी हो गई, जो देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गई। हमलावरों ने अचानक चाकू से हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

ढाबा कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक रायपुर के सुमित नगर और नहरपारा के रहने वाले नितिन तांडी, सुरेश टांडी और आलोक सिंह गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। उन्हें बचाया नहीं जा सका और मौके पर ही मौत हो गई। बाकी दो युवक किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहे।

पुलिस ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया और मथुराडीह, भोयना और कोर्रा गांव से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और अन्य हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here