
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जमीन कब्जाने को लेकर एक बड़ी और भयावह वारदात सामने आई है। सनवाल थाना क्षेत्र के तालकेश्वरपुर गांव में उत्तर प्रदेश से आए दबंगों के एक समूह ने छत्तीसगढ़ के किसानों पर बेरहमी से हमला कर दिया। यह हमला रविवार को हुआ, जब लगभग 20 से 25 हमलावर लाठी, डंडा और धारदार कुल्हाड़ियों से लैस होकर अचानक गांव में घुस आए और खेतों में काम कर रहे किसानों पर टूट पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतनी तेजी से हुआ कि किसान बचाव का मौका तक नहीं पा सके। हमलावरों ने न केवल किसानों को पीटा, बल्कि उन्हें गंभीर चोटें भी पहुंचाईं। इस हिंसक हमले में 4 से 5 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए रामानुजगंज और वाड्रफनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर कुछ किसानों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विवाद लंबे समय से चल रहा था और हमलावरों का उद्देश्य विवादित जमीन पर कब्जा करना था। घटना की सूचना मिलते ही सनवाल थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
थाना प्रभारी गजपति मिरे ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और प्रारंभिक जांच में दोनों पक्षों के बीच मारपीट की पुष्टि हुई है। पुलिस अब हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। साथ ही, ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
इस घटना के बाद से गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस की एक टीम गांव में तैनात कर दी गई है, ताकि आगे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
