बलरामपुर में 35 हाथियों का कहर, NH-343 के आसपास मचा उत्पात, वन विभाग की सतर्क निगरानी

0
35

बलरामपुर। जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में पिछले दो दिनों से 35 हाथियों का एक विशाल दल लगातार उत्पात मचा रहा है। इस झुंड में 4 नन्हे शावक भी शामिल हैं, जो वयस्क हाथियों के साथ जंगल और सड़क किनारे घूमते देखे गए। हाथियों का यह दल दो दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग-343 (NH-343) के आसपास डेरा जमाए हुए था, जिससे राहगीरों और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना रहा।

वन विभाग ने हाथियों को NH-343 से दूर ले जाने के लिए लगातार प्रयास किए, लेकिन झुंड के आकार और आक्रामक व्यवहार के कारण अभियान चुनौतीपूर्ण रहा। आखिरकार वनकर्मियों की मेहनत से हाथियों को जंगल की ओर मोड़ने में सफलता मिली। वर्तमान में पूरा दल राजपुर वन परिक्षेत्र के दुप्पी गांव के जंगल में मौजूद है।

रेंजर महाजन साहू ने बताया कि अब तक किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन इतने बड़े दल की मौजूदगी को देखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों और राहगीरों से अपील की कि वे हाथियों के पास जाने या उन्हें उकसाने की कोशिश न करें, साथ ही वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। वन विभाग की टीम लगातार इलाके में निगरानी रख रही है और ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here