बलौदाबाजार में कलयुगी बाप ने बेटों संग दुकान में की चोरी, CCTV में कैद, तीनों गिरफ्तार

0
33

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में एक कलयुगी बाप ने अपने बेटों के साथ मिलकर एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम वटगन चौराहा, कौवाडीह रोड स्थित डोमन ट्रेडर्स की है। आरोपी पिता ने दुकान की पिछली दीवार फोड़कर अपने दो नाबालिग बेटों को अंदर भेजा, जिन्होंने गल्ले से नकदी और चांदी के 28 सिक्के चुरा लिए। पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। अब आरोपी पिता जेल की हवा खा रहा है और दोनों बेटे बाल सुधार गृह भेज दिए गए हैं।

शिकायत और खुलासा:

थाना प्रभारी के अनुसार, ग्राम वटगन निवासी तामेश्वर प्रसाद देवांगन ने शिकायत दर्ज कराई कि 8 अगस्त की रात दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। अगले दिन सुबह दुकान में सामान बिखरा मिला और पीछे की दीवार में छेद था। गल्ले से 28 चांदी के सिक्के और कुल ₹24,600 नकदी चोरी हो चुकी थी।

जांच और गिरफ्तारी:

पलारी पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर CCTV फुटेज खंगाला, जिसमें दो नाबालिग लड़के चोरी करते दिखे। जांच में पता चला कि दोनों आरोपी अपने पिता धर्मेंद्र बंजारे के साथ थे, जिसने पूरी योजना बनाई थी। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें चोरी की बात कबूल की गई। इसके बाद मुख्य आरोपी धर्मेंद्र बंजारे (34 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर चोरी की रकम, चांदी के सिक्के और वारदात में इस्तेमाल औजार बरामद किए गए।

आरोपियों की पहचान:

धर्मेंद्र बंजारे, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम वटगन, थाना पलारी।

दो नाबालिग आरोपी – नाम गोपनीय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here