गरियाबंद: नक्सल प्रभावित गांव भालूडिग्गी पहुंचे पुलिस अधीक्षक, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं और दिया समाधान का भरोसा

0
37

गरियाबंद। सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा शनिवार को थाना मैनपुर क्षेत्रांतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम भालूडिग्गी पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।

एसपी राखेचा ने गांव के प्रमुखों, युवाओं और महिलाओं से संवाद किया। बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्कूल, भवन जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी परेशानी रखी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागों के प्रमुखों से बात कर जल्द सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम ने ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की। इस पहल से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला।

सिविक एक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को मजबूत करना है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस तरह की गतिविधियों से न केवल लोगों की समस्याओं को समझने में मदद मिलती है, बल्कि विकास की दिशा में भी ठोस कदम बढ़ाए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here