बलौदाबाजार। जिले के भाटापारा शहर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतिका की पहचान भारती दुबे के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पति दीपक दुबे के कथित अफेयर को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो कई बार थाने और परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया।
अक्सर होते थे झगड़े
जानकारी के मुताबिक, मृतिका ने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था। इस मुद्दे पर घर में अक्सर बहस और झगड़े होते थे। भारती ने इसकी शिकायत भाटापारा शहर थाने में भी की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मामला परिवार परामर्श केंद्र तक भी पहुंचा, जहां कई बैठकों के बाद भी पति-पत्नी के बीच सामंजस्य नहीं बन सका।
घटना के हालात
परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि भारती मानसिक रूप से काफी परेशान थी। घटना के दिन वह अपने कमरे में अकेली थी। कुछ समय बाद परिजन ने उसे पंखे से लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि महिला का शव बेडरूम में फांसी के फंदे से मिला है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर यह स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या का मामला है या इसमें कोई अन्य कारण जुड़ा हुआ है।
इलाके में सनसनी
महिला की मौत की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों के अनुसार, भारती का स्वभाव शांत था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह तनाव में दिखाई देती थी।
—