रायपुर की तीन छात्राएं वर्ल्ड रोबोटिक्स ओलंपियाड के रीजनल राउंड के लिए चयनित, कोलकाता में दिखाएंगी स्मार्ट पार्किंग प्रोजेक्ट

0
43

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है। इसी कड़ी में रायपुर के पीएमश्री आर.डी. तिवारी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की तीन छात्राओं ने वर्ल्ड रोबोटिक्स ओलंपियाड के रीजनल राउंड में जगह बनाई है। ये छात्राएं 11 अगस्त को कोलकाता में अपना ‘स्मार्ट पार्किंग’ प्रोजेक्ट प्रदर्शित करेंगी।

चयनित छात्राएं

  1. पारूल सिरमौर
  2. पूर्वा साकार
  3. रिचल एक्का

इनका प्रोजेक्ट सतत विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals) पर आधारित है और देशभर से आए सैकड़ों प्रोजेक्ट्स में से 400 चुने गए प्रोजेक्ट्स में शामिल है|

कैसे हुआ चयन

वर्ल्ड रोबोटिक्स ओलंपियाड एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जिसमें चार राउंड होते हैं। पहले वर्चुअल राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इन छात्राओं का चयन कोलकाता में होने वाले रीजनल राउंड के लिए हुआ है। यदि यहां भी चयन होता है, तो ये हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

आधुनिक रोबोटिक्स लैब की भूमिका

विद्यालय में रोबोटिक्स लैब की स्थापना वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन और एरिक्सन इंडिया ने सीएसआर फंड के तहत की है। यहां स्ट्रॉबीज, आर्डुइनो, 3डी प्रिंटर, वेक्स आईक्यू, वीआर हेडसेट जैसी आधुनिक किट्स मौजूद हैं और कंपनियों ने एक रोबोटिक्स मेंटर भी उपलब्ध कराया है।

शिक्षकों की प्रतिक्रिया

विद्यालय के प्राचार्य राकेश गुप्ता और रोबोटिक्स मेंटर सौरव वर्मा ने कहा कि इस चयन से न केवल स्कूल, बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ा है। यह उपलब्धि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव का प्रमाण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here