CG News : ई-रिक्शा चालक ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई फांसी, कारणों की तलाश में जुटी पुलिस

0
39

दुर्ग

शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ई-रिक्शा चालक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 45 वर्षीय युवराज सार्वा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शव कलेक्ट्रेट स्थित नोटरी काउंटर के पास पाया गया, जो कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक मौत के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक युवराज को लोग छत्तीसगढ़ की ‘फोगाट बहनों’ के पिता अशोक फोगाट के नाम से भी जानते थे। युवराज की तीन बेटियां हैं, जो पहलवानी में चैंपियन रह चुकी हैं। क्षेत्र में लोग उनकी बेटियों की खेल प्रतिभा से भलीभांति परिचित हैं।

वहीं, इस दर्दनाक घटना से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या परिस्थितियाँ थीं, जिन्होंने युवराज को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर किया। पुलिस मृतक के परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा हो सके।

फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here