मुंगेली : प्राथमिक शाला की छत का प्लास्टर गिरा, तीसरी कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से घायल, एक और बच्ची को भी आई चोट

0
25

मुंगेली, छत्तीसगढ़।

मुंगेली विकासखण्ड के बरदुली गांव की प्राथमिक शाला में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पढ़ाई के दौरान स्कूल भवन की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया, जिससे तीसरी कक्षा की दो छात्राएं घायल हो गईं। इनमें से एक छात्रा हिमांचुका दिवाकर को गंभीर चोट आई है, उसका सिर फट गया है। वहीं दूसरी छात्रा हंसिका दिवाकर को भी सिर और पीठ में चोट लगी है।

हादसे के तुरंत बाद दोनों छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कक्षा में ज्यादा बच्चे मौजूद नहीं थे, वरना जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।

इस हादसे ने जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे मरम्मत और भवन सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी है। बरदुली प्राथमिक शाला का भवन काफी पुराना है और ग्रामीणों ने पहले भी इसकी जर्जर स्थिति की जानकारी अधिकारियों को दी थी, लेकिन मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

ग्रामीणों ने हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और भवन की तत्काल मरम्मत की मांग की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और घायलों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here