सरायपाली शहर का गौरवपथ बन गया चार पहिया वाहनों का पार्किंग सेंटर, ट्रैफिक जाम की स्थिति राहगीरों को आवागमन में हो रही भारी दिक्कत, स्थानीय अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी

0
39
Oplus_16908288

सरायपाली शहर में सड़क में खड़ा कर रहे वाहन, लगातार हो रही दुर्घटनाएं 

महासमुंद जिले के सरायपाली शहर में बीच सड़क में पार्क कराया जा रहा वाहन जिससे ट्रैफिक जाम हो जा रही है, वहीं गौरवपथ में चार पहिया वाहन खड़ा कर देने के वजह से लगातार सड़क ने दुर्घटनाएं हो रही है आलम यह कि अब तक इसके चलते 10 से अधिक राहगीरों की मौतें हो चुकी हैं, इसके बावजूद भी अब तक गलत तरीके से सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

खास करके शहर के कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान सड़क पॉइंट तक अवैध अतिक्रमण करके दुकान लगा रहे है जिसके कारण पार्किंग के अभाव में सड़क को ही अब पार्किंग स्थल बना दिया गया है, वहीं इससे शहर में गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग जा रही हैं साथ ही सड़क पर गाड़ियां धीरे धीरे रेंगती दिख रही है, स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा कुछ दिन पूर्व इन अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही तोड़फोड़ भी की गई थी लेकिन आज समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं इस समस्या पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग का रवैया भी सुस्त दिखाई दे रहा है।

देवेंद्र शर्मा – अधिवक्ता, कानून मामले के जानकार

Oplus_16908288

यह सवाल आपका बहुत ज्वलंत है, क्योंकि हम लोगों को भी बहुत प्रतीक्षा थी कि एक अच्छा रोड बने। शहर पर रोड तो बन गया परंतु रोड का जितना सदुपयोग हो रहा उससे ज्यादा दुरुपयोग हो रहा है।

जितने भी दुकानें हैं या घर वाले हैं या जिनका मकान है उनका उनकी गाड़ियां रोड पर रहती हैं। भले टू लेन रोड होते हुए भी सिंगल लेन रोड रहती और अवश्यम्भावी है कि दुर्घटनाएं हो रही होंगी। यदि उनके इस लापरवाही से अगर दुर्घटना होती है तो सर्वप्रथम वह वाहन स्वामी जिम्मेदार रहेगा और संयुक्त दायित्व उस व्यक्ति का भी होता है जिसके घर या दुकान के सामने उसने गाड़ी रखी है। और ऐसी स्थिति पर मैं तो यह चाहूंगा कि अगर ऐसे कोई पीड़ित आता है तो उसको ऐसे दोनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और साथ में स्थानीय प्रशासन, थाने वालों से यह मेरा निवेदन रहेगा कि इन चीजों पर ऐसी परिस्थिति आती तो दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज करें और उससे भी अच्छा यह होगा कि वह परिस्थिति बनने ना दें।

शिवशंकर प्रधान – अधिवक्ता, सरायपाली

Oplus_16908288

शासन प्रशासन को तो पहली बार इसमें ध्यान देना चाहिए कि जो भी रोड बना हुआ है और पब्लिक की सुविधा के लिए तो बनाया गया, लेकिन जो गलत ढंग से जो पार्किंग कर रहे हैं, वाहन स्वामी लोग उनके खिलाफ प्रशासन को आए दिन कार्रवाई करते रहना चाहिए और इस बात को जो है पब्लिक को भी आगे उठाना चाहिए।

लोचन प्रसाद साहू – सरकारी वकील, सरायपाली

Oplus_16908288

सरकारी अधिवक्ता लोचन प्रसाद साहू से पूछे जाने पर जिस तरह से लोग सड़कों पर वाहन खड़े करते हैं जिससे दुर्घटनाएं होती हैं वाहन मालिकों को क्या-क्या परेशानियां आ सकती हैं

उन्होंने बताया कि यदि कोई घटना में, दुर्घटना में यदि एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती है उसकी तो 304 में तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है।

उनके खिलाफ 304 का बन सकता है अगर कोई मृत्यु हो जाती है। अगर हाथ पैर टूटता है तो 338 होता है। इसलिए इसके दायित्व के लिए थाना प्रभारी को करना चाहिए या एसडीओपी को सलाह देकर कि गाड़ी न रखें और जो उनके खिलाफ मामला बनना चाहिए ।

उनसे पूछे जाने पर दुकानों को भी रोड पर ले आए हैं जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। तो क्या शासन या कानून के पास ऐसी धाराएं हैं जिससे दुकानदार को भी अपराध दर्ज किया जा सके।

उन्होंने बताया किया जा सकता है, लेकिन पुलिस वाले करते नहीं करना चाहिए पुलिस वाले को।

उनसे पूछे जाने पर अच्छा एक बात और है। अगर गाड़ी रोड पर अनियंत्रित या गलत तरीके से खड़ी है और वाहन मालिक उस पर नहीं है तो क्या वाहन मालिक उस दुर्घटना से होने वाले क्लेम के लिए जिम्मेदार होगा?

उन्होंने बताया कि दायी है, क्लेम के लिए दायी है और ड्राइवर भी है, अगर खड़ी है तो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here