बिंद्रानवागढ़, गरियाबंद | रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जहां देशभर में भाई-बहन के प्रेम का पर्व उल्लास से मनाया गया, वहीं धमतरी ज़िले की साहू संघ की महिलाओं ने इस परंपरा को एक नया आयाम देते हुए गरियाबंद ज़िले के बिंद्रानवागढ़ स्थित CRPF 65वीं बटालियन के जवानों को राखी बांधकर सम्मानित किया।
हर साल की तरह इस बार भी साहू संघ की महिलाओं ने देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर जवानों को न सिर्फ रक्षा सूत्र बांधा, बल्कि उन्हें मिठाइयों के साथ रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दीं। यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यबोध और सामाजिक समरसता का प्रतीक बन गया।
महिलाओं ने जवानों को राखी बांधते हुए कहा कि “हम अपने भाइयों की सुरक्षा और देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों के प्रति आभार प्रकट करने आए हैं। ये जवान हमारे देश की असली ताकत हैं।”
इस आयोजन में मिठाइयों का वितरण, सम्मान समारोह और भावनात्मक संवाद ने माहौल को आत्मीय बना दिया। जवानों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि “घर से दूर रहकर जब कोई बहन आकर राखी बांधती है तो वह एक विशेष अनुभव होता है, जिससे हमें घर की याद के साथ-साथ गर्व भी महसूस होता है।”
यह आयोजन जहां एक ओर भारतीय संस्कृति की जीवंतता को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर यह सामाजिक संगठनों की भूमिका को भी उजागर करता है जो सैनिकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव को सशक्त बनाते हैं।