केन्द्रीय जेल रायपुर में शोएब ढेबर को 3 माह के लिए सभी प्रकार की मुलाकातों से प्रतिबंधित किया गया

0
80

रायपुर, 7 अगस्त 2025 – केन्द्रीय जेल रायपुर में बंद श्री शोएब ढेबर, पिता श्री अनवर ढेबर, को जेल प्रशासन ने आगामी तीन महीनों के लिए सभी प्रकार की मुलाकातों से प्रतिबंधित कर दिया है। यह कार्रवाई जेल नियमों के उल्लंघन और शासकीय कार्य में बाधा डालने के चलते की गई है।

जेल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री शोएब ढेबर ने अधिवक्ता मुलाकात के समय जेल अधिकारियों की अनुमति के बिना जबरन मुलाकात कक्ष में प्रवेश किया। अधिकारियों के बार-बार मना करने के बावजूद उन्होंने नियमों की अवहेलना की, जिससे जेल परिसर की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था बाधित हुई।

इस घटना की जांच उप जेल अधीक्षक श्री एम.एन. प्रधान द्वारा की गई, जिनकी रिपोर्ट में यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि श्री शोएब ढेबर ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की है। इसी के आधार पर जेल नियमावली के नियम 690 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए उन्हें तीन माह तक सभी बंदियों से किसी भी प्रकार की मुलाकात से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

जेल अधीक्षक ने अपने बयान में कहा कि, “जेल परिसर की सुरक्षा और अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी बंदी द्वारा नियमों का उल्लंघन करना गंभीर अपराध माना जाएगा। भविष्य में ऐसे किसी भी कृत्य को रोकने हेतु कठोर कदम उठाए जाएंगे।”

यह निर्णय जेल प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here