65 हजार 450 रुपये के चैनल गाटर चोरी मामले में सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

0
27

सक्ती, छत्तीसगढ़। सक्ती थाना क्षेत्र में चैनल गाटर चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन पर 65,450 रुपये मूल्य के चैनल गाटर चोरी करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त बाइक और चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, सरायपाली थाना अंतर्गत पोरथा निवासी प्रमोद चौहान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने मकान निर्माण के लिए 35 नग चैनल गाटर खरीदे थे। इन गाटरों को उन्होंने सक्ती क्षेत्र में मुरली तंबोली के घर में बनाए जा रहे निर्माणाधीन मकान की छत पर 30 जून 2025 को रखा था। जब वे 5 अगस्त को पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि छत से सारे गाटर चोरी हो चुके हैं। इस पर उन्होंने तत्काल सक्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

शिकायत के बाद सक्ती पुलिस हरकत में आई और मामले की गहनता से जांच शुरू की। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू की, जिसमें तीन युवक — दुर्गेश बरेठ, शिवा सोनी और पुष्पेंद्र शर्मा — संदेह के घेरे में आए। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली।

तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मिलकर 35 में से 30 नग चैनल गाटर को एक घुमंतू कबाड़ी को बेच दिया था और उससे प्राप्त राशि को आपस में बांट लिया। शेष बचे 5 नग चैनल गाटर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिए हैं। साथ ही, चोरी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया गया है।

सक्ती थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपी सक्ती क्षेत्र के ही निवासी हैं और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कबाड़ी वाला कौन था और क्या इस तरह की चोरी में उसका कोई और भी रोल रहा है।

यह घटना स्थानीय स्तर पर चोरी की बढ़ती वारदातों की ओर संकेत करती है, जिससे आम लोग और मकान निर्माता वर्ग चिंतित हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कुछ हद तक राहत की भावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here