सरायपाली. आगामी 9 अगस्त को भाई-बहनों के प्रेम का पवित्र पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर के विभिन्न स्थानों पर राखी की दुकानें और स्टॉल सज गए हैं, जो रंग बिरंगी राखियों से आकर्षक दिख रहे है।

0
44
Oplus_16908288

सरायपाली. आगामी 9 अगस्त को भाई-बहनों के प्रेम का पवित्र पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर के विभिन्न स्थानों पर राखी की दुकानें और स्टॉल सज गए हैं, जो रंग बिरंगी राखियों से आकर्षक दिख रहे है।

जब से अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा हुई। हर वर्ष बाजार में भगवान श्रीराम और माता सीता की राखियां लोगों का ध्यान खींच रही हैं। इन राखियों की भारी मांग देखी जा रही है और लोग बड़ी संख्या में इन्हें खरीदने दुकानों पर पहुंच रहे हैं। भगवान श्रीराम के प्रति आस्था का उत्साह इस बार भी राखी के बाजार में भी साफ नजर आ रहा है। बाजार में रुपए से लेकर 700 रुपए तक की राखियां उपलब्ध है।

कन्या शाला के पास राखी का स्टॉल लगाने वाले शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि 25 जुलाई से ही राखी की दुकानें सजना शुरू हो गई थीं। उन्होंने कहा कि श्रीराम के प्रति लोगों की आस्था राखी में भी देखी जा सकती है। इस बार बाजार में चार प्रकार की श्रीराम थीम वाली राखियां उपलब्ध है। इनमें जय श्रीराम लिखी राखी, भगवान राम-सीता की फोटो वाली राखी, श्रीराम की एकल फोटो वाली राखी और रामधनुष के साथ जय श्री राम अंकित राखी शामिल हैं। ये राखियां देखते ही देखते हाथों हाथ बिक रही है। भगवान श्रीराम के प्रति आस्था रखने वाली बहने इन राखियों की ओर आकर्षित हो रही हैं। वे अपने भाइयों की कलाई पर श्री राम की फोटो वाली राखी बांधना चाहती हैं। उनकी आस्था और भक्ति भी झलकती है।

Oplus_16908288

शैलेंद्र ने बताया कि जिनके भाई सेना में हैं या देश की सीमाओं पर ड्यूटी रहे हैं और इस रक्षाबंधन पर घर नहीं पा रहे हैं, उनके लिए बहनों ने रजिस्ट्री और कुरियर के माध्यम से राखी भेज दी है। त्योहार से एक सप्ताह पहले ही अपने भाइयों के लिए राखी खरीदकर डाक द्वारा भिजवा दी। रक्षाबंधन का यह पर्व तीन दिनों तक चलता है, लेकिन अधिकांश राखी की खरीदारी त्योहार के दो दिन पहले ही हो जाती है।

राखी की दुकानों में दिख रही भीड़

Oplus_16908288

शहर के सभी प्रमुख मागों पर राखी की दुकानें सजी हुई हैं, जहां मनमोहक और आकर्षक राखियां उपलब्ध हैं। बहनें अपने भाइयों की पसंद के अनुसार राखियां खरीद रही हैं। राखी  दुकानों के अलावा सोने-चांदी की दुकानों में भी चांदी और सोने की राखियां आ चुकी हैं।बाजार में डोरी, लंबा, नग वाली राखियां, कार्टून थीम वाली राखियां जैसे डोरेमोन, छोटा भीम, मोटू-पतलू, पबजी, रुदाक्ष और राधे-राधे राखियां भी उपलब्ध हैं। पुराने जमाने की स्पंज वाली राखियां से भी इस साल फिर से बाजार में लौट आई हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here