सरायपाली – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रकृति यात्रा

0
68

शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कक्षा 6 वीं में तीन विषय अतिरिक्त जोड़ा गया है खेल यात्रा, कृति और कौशल बोध जोड़ा गया है।36 वर्ष के बाद शिक्षक नीति में परिवर्तन किया गया है 1ली से उच्च शिक्षा तक करिकुलम एवं सिलेबस में परिवर्तन किया गया है जिससे बच्चे पढ़ लिखकर सिर्फ नौकरी में भाग दौड़ न कर के अपने रुचि और कौशल से अपना रास्ता चुना सके इस तरह से मीडिल स्तर से कला, खेल व्यवसायिक शिक्षा,प्रकृति यात्रा के तहत शनिवार को शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रकृति की सैर के लिए सिंघोड़ा में स्थित रूद्रेश्वरी का मंदिर एवं नर्सरी ले जाया गया ।जिसमें बच्चों ने सिंघोड़ा स्थित रूद्रेश्वरी मंदिर का दर्शन किया एवं वहां पर स्थित नर्सरी का भ्रमण किया गया जिसमें स्कूल के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल के द्वारा नर्सरी में स्थित विभिन्न पौधों के बारे में बताया गया उन्होंने वहां पर बताया कि यहां लगभग 1000 से ऊपर सागौन का पेड़ है इसके अलावा गुलमोहर, नींबू,आम इत्यादि के पौधों के बारे में जानकारी दिया तथा उसे नर्सरी में बहुत सारे औषधीय पौधे थे । इस भ्रमण में स्कूल के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रशेखर पटेल ,शिक्षक राजेन्द्र कुमार निर्मलकर ,संदीप कुमार भोई और शिक्षिका सविता पटेल उपस्थित थे।
बच्चों मन्दिर और प्रकृति के दृश्य से बहुत आनन्दित नजर दिखे एवं बच्चों ने नर्सरी के सभी पौधे के बारे में जानकारी लिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here