स.शि.म. के विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने प्रस्तुत किए मॉडल
सरायपाली के स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में भारत के रसायन शास्त्र के जनक डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय के जन्म जयंती का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ । इस अवसर पर सर्वप्रथम विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी के मुख्य आतिथ्य, समिति के सदस्य श्रीमती मंजू धनानिया की अध्यक्षता एवं प्रधानाचार्य रमेश प्रधान के विशिष्ट आतिथ्य पर विद्या की देवी मां शारदा, ओम एवं भारत माता के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। कार्यक्रम के दौरान भैया बहनों के द्वारा वायु प्रदूषण, जल प्रदूषणआदि से संबंधित माडल, विद्युत परिपथ के आरेख में प्रयुक्त चिन्ह, जल चक्र, श्वसन तंत्र, मनुष्य का हृदय तंत्र हाइड्रोजन का उत्पादन आदि से संबंधितसेमिनार, प्रश्न मंच एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी गया, जिसमें अत्यंत हर्षोल्लास के साथ भैया बहनों ने भाग लिया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य त्रिलोचन करने जानकारी चार्ट बनाया गया। कार्यक्रम पर रंगोली देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों का नाम भी घोषित किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से बी ई ओ प्रकाश चंद्र मांझी ने जहां डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय को एक शिक्षक, आधुनिक भारतीय रासायनिक शोधकर्ता, संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा में लगाने वाले तथा रसायन शास्त्र के जनक कहे तथा उनके द्वारा बताए गए विज्ञान के क्षेत्र में सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, तथा विज्ञान से होने वाले हानियों को भी बताते हुए वैज्ञानिक उपकरणों का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी। वहीं विद्यालय के विज्ञान के आचार्य धनंजय सिदार ने भी डॉक्टर राय के जन्म जयंती पर प्रेरणादाई उद्बोधन दिया एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर बहिन अंजनी साहू, किरण रात्रे, विक्की साव एवं निशू यादव के द्वारा भी भाषण प्रस्तुत किया गया किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के भैया नयन पंडा के द्वारा किया गया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश प्रधान के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदियों के सहयोग से संपन्न हुआ। विद्यालय के अध्यक्ष त्रिलोचन पटेल, व्यवस्थापक दीदी श्रीमती सरिता साहू को कोषाध्यक्ष घासीराम अग्रवाल, प्राचार्य डिगेश्वरी यदु सहित समस्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी भैया बहनों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में शांति मंत्र के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति हुई।