धरमजयगढ़ – धरमजयगढ़ के घने जंगलों में दहशत सा पसर गया है। पुरुँगा और संहारसिंघा गांव के आसपास, मिट्टी पर उभरे लगभग 12 सेंटीमीटर लंबे गहरे पदचिन्ह ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है।वन मंडलाधिकारी जितेन्द्र कुमार उपाध्याय का कहना है –“अभी यह तय नहीं है कि पदचिन्ह बाघ के हैं या तेंदुए के… जांच जारी है।” इस बीच, नोवा नेचर की ट्रैकिंग टीम वन विभाग के कर्मचारियों के साथ लगातार जंगल में गश्त कर रही है। वे दिन-रात इस रहस्यमय जानवर के पीछे-पीछे हैं, पदचिन्ह से सुराग तलाश रहे हैं।फिलहाल, वन विभाग ने गांववालों को जंगल के किनारों से दूर रहने और रात में अकेले बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी है।