सरायपाली – एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी पर फरार आरोपी के विरूध्द कार्यवाही। अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर फरार 03 अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

0
32
Oplus_16908288

Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा मदक जव मदक एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि*

*इसी तारतम्य में (01) थाना सिंघोडा के अपराध क्रमांक 104/21 धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के फरार आरोपियो द्वारा बोलेरो वाहन क्रमांक MP 05 BA 0389 में 100 किलोग्राम गांजा परिवहन करते पाये जाने से अपने गाडी को RTO चेक पोस्ट खम्हारपाली के पास छोड कर भाग गये थे पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी पतासाजी कर मध्य प्रदेश में जाकर पकडा गया जिसमें आरोपी (01) नेपाल सिंह राजपुत पिता शेर सिंह राजपुत उम्र 48 साल साकिन वार्ड नंबर 30 ग्वाल टोली नर्मदापुरम होशंगाबाद हाल नर्मदा विहार उदयपुरा थाना उदयपुरा जिला रायसेन म.प्र. (02) पुखराज सिंह राजपुत पिता दलीप सिंह राजपुत उम्र 54 साल साकिन सुलतानगंज जिला रायसेन हाल नर्मदा विहार उदयपुरा थाना उदयपुरा जिला रायसेन म.प्र. का निवासी होना बताये जिनके विरूध्द थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।*

*(02) अपराध क्रमांक 53/22 धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के आरोपी द्वारा बिना नंबर प्लेट ग्रे कलर की सेंट्रो कार से 25 किलोग्राम गांजा ले जा रहा था जो अपनी गाडी को एनएच 53 रोड श्याम ढाबा ग्राम गनियारीपाली के पास छोडकर फरार हो गया था। पुलिस की टीम के द्वारा फरार आरोपी की मध्य प्रदेश में जाकर पतासाजी कर पकडा गया जिसने अपना नाम (01) मनोज कुमार मेहरा पिता गया प्रसाद मेहरा उम्र 33 साल साकिन सुरई थाना जबेरा जिला दमोह म.प्र. का निवासी होना बताया। जिसके विरूध्द थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।*

*यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here