सरायपाली – ग्रामीणों ने डीईओ से की शिक्षक की मांग ताकि बच्चों की पढ़ाई- लिखाई प्रभावित न हो

0
25
Oplus_16908288

सरायपाली। ग्राम छिरलेिवा के शासकीय प्राथमिक शाला में पोस्टिंग पाने वाली शिक्षिका के कार्यभार ग्रहण न करने पर ग्राम के सरपंच सहित ग्रामीणों के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र यहाँ शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की गई है। छिर्रालेवा के सरपंच विमला दीवान, उप सरपंच सावित्री, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सिदार सहित ग्रामीणजनों व पालक गणों कमला सिदार, अनिता सिदार, सुशीला सिदार, टीकाबाई वैष्णव, बसन्ती सिदार, जीनाबाई सिदार, मधुसूदन सिदार, नित्यानंद सिदार, खगेश्वर चौहान, सुरेन्द्र यादव, दिलीप चौहान, अशिकुमार सिदार आदि ने डीईओ को दिये ज्ञापन में उल्लेख किया है कि शासकीय प्राथमिक शाला छिर्रालेवा में कक्षा पहली से पाँचवीं तक कुल 40 बच्चे अध्ययनरत हैं। यहाँ एक शिक्षिका पदस्थ है एवं युक्तियुक्तकरण के तहत शाला में एक और शिक्षिका श्रीमती वैजन्ती साहू की पोस्टिंग की गई है। परंतु श्रीमती साहू ने आज पर्यंत तक शाला में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है। अतः ग्रामीणों ने अतिशीघ्र विद्यालय में एक और शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here