खैरागढ़ में चोरी का आतंक खत्म! 12 सदस्यीय अंतरजिला चोर गिरोह गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

0
19

खैरागढ़, छत्तीसगढ़ – पिछले चार महीनों से खैरागढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से परेशान लोगों को अब बड़ी राहत मिली है। गंडई और छुईखदान थाना क्षेत्र में लगातार सामने आ रही चोरियों की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इन घटनाओं के पीछे छत्तीसगढ़ के कई जिलों के 12 चोरों से मिलकर बना एक अंतरजिला गिरोह सक्रिय था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तारी में मिला भारी सामान

गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 11 लाख 30 हजार रुपये की चोरी का सामान बरामद हुआ है:

  • सोने के जेवरात (मंगलसूत्र, लॉकेट, पत्ती आदि) – लगभग 8 लाख रुपये
  • चांदी के पायल और लच्छा – करीब 1.5 लाख रुपये
  • तीन मोटरसाइकिल – लगभग 1.5 लाख रुपये मूल्य की
  • चार मोबाइल फोन – करीब 30 हजार रुपये के

गिरोह का तरीका

पूछताछ में चोरों ने खुलासा किया कि वे दिन में गांवों में घूमकर खाली घरों की पहचान करते थे। रात में टोली बनाकर निकलते और ऐसे ही सुनसान या बुजुर्ग दंपतियों के घरों को निशाना बनाते। ताले तोड़कर कुछ ही मिनटों में गहने, नकदी और जरूरी सामान समेटकर मोटरसाइकिल से फरार हो जाते थे।

पुलिस की कार्ययोजना और सफलता

लगातार बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खैरागढ़ पुलिस, साइबर सेल और गंडई थाना की संयुक्त टीम ने सूचना तंत्र, संदिग्धों की निगरानी, और तकनीकी जांच के ज़रिये इस गिरोह को ट्रैक किया। सटीक रणनीति के चलते एक-एक कर सभी 12 आरोपी पकड़ लिए गए।

पुलिस का कहना है कि इन चोरों के खिलाफ अन्य जिलों में भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं और वहां की पुलिस को जानकारी साझा कर दी गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से डरे ग्रामीणों में अब राहत और सुरक्षा का माहौल है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सभी ने सराहना की है और विश्वास जताया है कि अब वे चैन की नींद ले सकेंगे।

पुलिस की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है:

  • रात में घरों को सुरक्षित रखें
  • मजबूत ताले लगाएं
  • पड़ोसियों के साथ सामूहिक निगरानी रखें
  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here