सक्ती पुलिस ने महिला BPM को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

0
32

📍 रिपोर्ट: CG Dastak न्यूज़ | जिला-जांजगीर-चांपा (सक्ती)

सक्ती, छत्तीसगढ़ – सक्ती थाना पुलिस ने एक गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने और महिला ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (BPM) को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान अनुराग निर्मलकर उर्फ मोंटू, निवासी पुरेन्हापार, सक्ती के रूप में हुई है।

मामला क्या है?

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में पदस्थ ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (BPM) अर्चना तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति शराब के नशे में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचा रहा है। बताया गया कि अनुराग निर्मलकर मीटिंग रूम में अचानक घुस आया और कर्मचारियों के सामने गाली-गलौज करने लगा, जिससे सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ।

दोबारा घुसकर दी जान से मारने की धमकी

पीड़िता के अनुसार, उसे जैसे-तैसे मीटिंग रूम से बाहर निकाला गया, लेकिन आरोपी दोबारा अंदर घुस आया और जान से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना ने महिला अधिकारी को गहरे मानसिक आघात में डाल दिया और सरकारी महकमे में खलबली मच गई।

पुलिस की कार्रवाई

सक्ति थाना पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को खोजने के लिए अभियान चलाया। आरोपी के फरार होने की जानकारी मिलने के बाद उसकी तलाश शुरू की गई। आखिरकार पुलिस ने आरोपी अनुराग उर्फ मोंटू को गिरफ्तार कर लिया।

दर्ज धाराएं:

पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 221, 132, 296 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

👉 CG Dastak आपके क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले पहुंचाता है।

📲 ऐसी और ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें — www.cgdastak.com

📌 रिपोर्टिंग टीम | CG Dastak

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here