📍 चिरमिरी | रिपोर्ट – अशोक कुमार
चिरमिरी (कोरिया)। नगर पालिक निगम चिरमिरी के हल्दीबाड़ी स्थित एनसीपीएच आर-5 कोयला खदान में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब खदान में कोयला निकालने के लिए नई कन्वेयर बेल्ट लगाई जा रही थी और बेल्ट अचानक चालू हो गई। इसमें मजदूर लल्लू प्रसाद फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेल्ट में फंसने से मजदूर के शरीर के कई टुकड़े हो गए, जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। मृतक लल्लू प्रसाद एनसीपीएच माइंस में टेंडर वर्कर के तौर पर कार्यरत था।
खान प्रबंधन की लापरवाही आई सामने
सूत्रों की मानें तो यह हादसा खान प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है। डीजीएमएस (DGMS) के निर्देशानुसार खदानों में ‘LOTO सिस्टम’ लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत स्विच ऑन करने के लिए तीन लोगों की उपस्थिति और चाभियों की आवश्यकता होती है। लेकिन इस प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, जिससे यह हादसा हुआ।
यह एनसीपीएच माइंस में लापरवाही की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले एक मजदूर रामू की मौत उस वक्त हुई थी जब एक रूफ बोल्ट उसकी गर्दन में घुस गया था।
प्रशासन और एसईसीएल चुप्पी साधे
हादसे के बाद से मौके पर मौजूद एसईसीएल (SECL) के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक शव का पंचनामा नहीं हो पाया था।
महापौर पहुंचे अस्पताल, परिजनों को ढांढस बंधाया
घटना की सूचना मिलते ही चिरमिरी महापौर रामनरेश राय रीजनल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना जताई। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।
परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल
मजदूर की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने एसईसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
—