केवराडीह में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: खरोरा थाना क्षेत्र से 06 जुआरी गिरफ्तार, ₹33,570 नगद व ताश की गड्डी जब्त

0
21

📍 रायपुर (छत्तीसगढ़), 27 जुलाई 2025: रायपुर ज़िले के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवराडीह में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 6 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ₹33,570 नगद, 52 पत्ती ताश और अन्य सामग्री बरामद की गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में की गई।

📌 पूरा मामला:

दिनांक 26 जुलाई 2025 को खरोरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम केवराडीह में पानी टंकी के नीचे कुछ व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। घेराबंदी करते हुए सभी जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

👥 गिरफ्तार आरोपीगण:

1. लोकनाथ पिता बाबूलाल चेलक (उम्र 40 वर्ष), निवासी चकवे, थाना खरोरा

2. रवि पिता लक्की रात्रे (उम्र 60 वर्ष), निवासी छेरकाडीह, थाना पलारी, बलौदाबाजार

3. रोहित पिता सुकालू राम मांडले (उम्र 48 वर्ष), निवासी मजिठा, थाना खरोरा

4. शिवकुमार पिता लखन लाल मांडले (उम्र 60 वर्ष), निवासी लांजा (परसवानी), थाना खरोरा

5. बप्पी साव पिता कृष्णा साव (उम्र 35 वर्ष), निवासी भैंसा, थाना खरोरा

6. कृष्ण कुमार पिता समारू राम रात्रे (उम्र 46 वर्ष), निवासी केवराडीह, थाना खरोरा

🧾 जब्त सामग्री:

₹33,570 नगद

52 पत्ती ताश

2 नग मोमबत्ती

1 नग सफेद प्लास्टिक चुमड़ी

⚖️ कानूनी कार्रवाई:

उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 495/25 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामले की विवेचना जारी है।

🚔 पुलिस का संदेश:

रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में जुए एवं सट्टा जैसे अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। ऐसे कृत्यों में शामिल व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा।

📝 रिपोर्ट – CG Dastak News

📍 स्थान – खरोरा,

🗓️ तारीख – 27 जुलाई 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here