बलरामपुर: जर्जर मकान की दीवार गिरने से 8 वर्षीय मासूम की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

0
65

बलरामपुर (छत्तीसगढ़), 26 जुलाई 2025 — बलरामपुर जिले के रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 13 में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब तेज बारिश के चलते एक पुराने जर्जर मकान की दीवार ढह गई। इस हादसे में एक 8 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ

घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब वार्ड क्रमांक 13 निवासी प्रमोद रवि (40 वर्ष) अपनी पत्नी सुनीता देवी (34 वर्ष) और तीन बेटियों—राधा (10), खुशबू (8), और काजल (9)—के साथ घर में सो रहे थे। उसी दौरान, पड़ोस में स्थित पिंटू भुइयां के जर्जर मकान की दीवार मूसलधार बारिश के कारण अचानक भरभराकर गिर पड़ी। गिरती हुई दीवार प्रमोद रवि के मकान से टकराई, जिससे उनका मकान भी आंशिक रूप से ढह गया और पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया।

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता

चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी घायलों को बाहर निकाला। सभी को तत्काल रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, 8 वर्षीय खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई। वह कक्षा चौथी की छात्रा थी और अपने परिवार की सबसे छोटी बेटी थी।

इलाज जारी, जनप्रतिनिधियों ने लिया संज्ञान

प्रमोद रवि और उनकी पत्नी सहित अन्य दो बेटियों का इलाज अस्पताल अधीक्षक डॉ. शरद चंद की देखरेख में जारी है। नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

जर्जर भवनों पर कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर के ऐसे सभी जर्जर भवनों का तत्काल सर्वे कराया जाए और समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here