स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने DKS अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण, मरीजों से की आत्मीय बातचीत

0
24

रायपुर, 23 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जयसवाल ने आज प्रातः राजधानी रायपुर स्थित डीकेएस मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी सेहत की जानकारी ली तथा उपचार से संबंधित सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में साफ-सफाई, दवा वितरण प्रणाली, चिकित्सकीय जांच की व्यवस्था, ऑपरेशन थियेटर की स्थिति, वार्डों की सफाई व सुविधा सहित समग्र स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद डॉक्टरों व स्टाफ से सेवा भाव से कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि “मरीजों की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के सभी विभागों में जाकर व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और सुधार के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है, और अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा मिले, यह सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के हर अस्पताल में आधुनिक संसाधनों की उपलब्धता, चिकित्सकों की संख्या में वृद्धि और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here