महासमुंद अंतर्गत सागरपाली गांव के ग्रामीणों ने कोटवार गोविंद विशाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरायपाली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव का कोटवार शराब पीकर ग्रामीणों से गाली गलौज, मारपीट करता है, गांव में किसी प्रकार की मुनादी का कार्य नहीं करता जिससे ग्राम पंचायत और ग्रामीण बैठक प्रभावित होती है, साथ ही अपने कोटवारी सेवा भूमि को गिरवी रखने का आरोप लगाया।
वहीं मामले की शिकायत के बाद सरायपाली तहसीलदार ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए, ज्ञात हो कि महासमुंद जिले में कोटवारों को उनकी कोटवारी कार्य के एवज से कोटवारी सेवा भूमि मिलती है जिससे वे खेती अन्य फसल लगाकर अपना गुजर बसर करते है, लेकिन जिले में कोटवारों द्वारा षड्यंत्र करने के उक्त भूमि की अवैध तरीके से खरीदी बिक्री और गिरवी रखी जा रही है जो गैरकानूनी है।