महासमुंद – महासमुंद के चनाट सरकारी स्कूल में मध्यान भोजन में घोर लापरवाही

0
55
Oplus_16908288

एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बेहतर करने के लिए करोड़ो अरबों रुपए की राशि जारी कर सरकारी स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में बच्चों के मध्यान भोजन में घोर लापरवाही बरती जा रही है, स्कूली बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है, ताजा मामला महासमुंद जिला अन्तर्गत बसना ब्लॉक के चनाट मिडिल स्कूल का है जहां मध्यान भोजन को मजाक बनाकर रख दिया गया है।

चनाट मिडिल स्कूल के बच्चों ने बताया कि उन्हें स्कूल में मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है रोजाना आलू मखना की सब्जी परोसा जाता है जिसके कारण अब यहां के बच्चे स्कूल में मध्यान भोजन में रुचि नहीं रख रहे है, वहीं बच्चों के शिकायत के बाद पालको और ग्राम पंचायत के सदस्यों ने स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां गुणवत्ता के अनुरूप भोजन नहीं बना था जिसके बाद ग्राम पंचायत और ग्रामीणों द्वारा मामले का पंचनामा बनाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here